अमरावती:केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मा अवॉर्ड्स 2024 का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निवासी समाजसेवक और अनाथों के पिता के रुप में प्रसिद्ध शंकरबाबा पुण्डलिकराव पापलकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. शंकरबाबा पापलकार विदर्भ के बड़े और वरिष्ठ समाजसेवक हैं. पापलकर को अनाथों के नाथ यानी पिता के रूप में जाना जाता है. पापलकर एक दो नहीं बल्कि 123 अनाथ बच्चों के पिता है.
बता दें, शंकर बाबा पापलकर का आश्रम अमरावती के वज्झार में स्थित है. इस आश्रम में शंकर बाबा पापलकर के 123 बच्चे रहते हैं. शंकर बाबा पापलकर के इस आश्रम में अंधे, विकलांग, मानसिक रूप से कमजोर और बेसहारा बच्चे रहते हैं. उनके काम को सराहते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बाबा पापलकर बुढ़ापे में भी अनाथ, दिव्यांग, मूक बधिर बालक-बालिकाओं की देखभाल के लिए दौड़ रहे हैं.