दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी ही शादी में पहुंचने के लिए दूल्हे को लगानी पड़ी जोरदार दौड़, VIDEO देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे - GROOM RUNNING IN SHERWANI

शादी का दिन और दूल्हे की भागमभाग! सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंटस कर रहे हैं. पढ़िये, क्या है मामला.

groom running in sherwani
दूल्हे ने लगायी दौड़. (InstaGram: shourrya23)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST

हैदराबादःशादी का दिन हर दूल्हे के लिए खास होता है. घोड़ी पर सवार होकर या लग्जरी कार में बैठकर बारात ले जाना, बैंड-बाजे के साथ नाचना और धूमधाम से मंडप तक पहुंचना, यह हर व्यक्ति का सपना होता है. जब उनका यह सपना पूरा हो जाता है उसके बाद भी दूसरे की शादी में बज रही शहनाई से अपनी शादी के दिन याद आ जाते हैं. लेकिन सोचिए, अगर एक दूल्हे को अपनी ही शादी में दौड़कर पहुंचना पड़े, तो आप क्या याद करेंगे?

क्या है मामालःसोशल मीडिया पर एक वीडियो में सेहरा बांधे, शेरवानी पहने एक दूल्हा सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियो कहां का है, यह पता नहीं चल पाया है. वीडियो देखकर लग रहा है कि बेचारे दूल्हे की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई और बारात आगे निकल चुकी होगी. जनाब को मंडप तक पहुंचने के लिए पैदल ही दौड़ना पड़ गया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अबतक 2.5 मीलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लगभग 1 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को लाईक कर चुके हैं.

मजेदार कमेंटस कर रहे हैंः वीडियो पर लोग मजे ले रहे हैं. तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'भाग मिल्खा भाग-शादी एडिशन' बता रहा है, तो कोई लिख रहा है-'शादी की पहली परीक्षा पास करने के लिए दूल्हे को दौड़ना भी जरूरी हो गया!' एक यूजर ने लिखा 'जो भी हो बारात टाइम पर है, बस दूल्हा ईवनिंग वॉक करके आ रहा है.' एक यूजर लिखते हैं, 'दूल्हा जाए भाड़ में, बारात टाइम पर पहुंचना जरूरी है.'

एक अन्य यूजर लिखते हैं कि 'पहले लगा कि दूल्हा अकेले चला जा रहा है क्योंकि बाकी लोग लेट हो गये होंगे, बाद में ट्विस्ट का पता चला.' वीडियो में इस परेशानी के बाद भी दूल्हा काफी शांत दिख रहा है. इस पर एक महिला यूजर लिखती हैं कि, 'ऐसा चिल्ड दूल्हा तो मैं भी डिजर्व करती हूं.' वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं 'दूल्हे के शादी में पहुंचने का तरीका थोड़ा केजूअल है.' वीडियो पर रिएक्शन के लिए काफी इमोजी भी लगाये गये हैं.

इसे भी पढ़ेंःयूनिवर्सिटी के क्लासरूम में महिला प्रोफेसर और छात्र ने रचाई शादी ! खड़ा हुआ विवाद, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details