अयोध्या: रामनगरी में अयोध्या में योगी सरकार इस बार भव्य दीपोत्सव मनाने जा रही. अध्यात्म और आधुनिकता का एक साथ प्रदर्शन श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. दीपोत्सव के दौरान एरियल ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी से सजे 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा. 15 मिनट के इस एरियल शो के दौरान आकाश में भगवान राम के दर्शन भी होंगे.
एरियल ड्रोन शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दर्शन कर सकेंगे और इस कार्यक्रम में लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन के जरिए समां बांधा जाएगा. इसके साथ ही रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार, वाल्मीकि, तुलसीदास और राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दिखाया जाएगा.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होगा ड्रोन शो:भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार आयोध्या में होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सीएम योगी के विजन के मुताबिक एरियल ड्रोन शो का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा. 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व 29 अक्टूबर को ड्रोन शो की रिहर्सल भी की जाएगी. जिसमें ड्रोन के समन्वय और फॉर्मेशन को परखा जाएगा. राम की पैड़ी पर इस ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा.