नई दिल्ली : भारत सरकार ने राशन के नियमों को लेकर बड़ा परिवर्तन किया है. इसके अनुसार राशन कार्ड होल्डर्स को अब राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राशन कार्ड ऐप के जरिए आपको राशन मिल जाएगा.
जिस ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा, उसका नाम है - Mera Ration 2.0. इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. सरकार ने इस ऐप को लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से आपको राशन मिल जाएगा. आपको राशन कार्ड कैरी करने की कोई जरूरत नहीं होगी.
इस समय राशन प्राप्त करने के लिए कार्ड होल्डर्स को राशन की दुकान पर कार्ड लेकर जाना पड़ता है. उस पर लिखा नंबर दुकानदार नोट करता है, उसके बाद उसे वेरिफाई किया जाता है. वेरिफाई करने के बाद आपको राशन मिलता है. लेकिन अब आपको अपने मोबाइल में मेरा राशन 2.0 ऐप खोलकर दिखाना पड़ेगा, राशन कार्ड ले जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. इसे वेरिफाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.