बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गोपालगंज जेल में कैदी ने मलद्वार में डाली पाइप: ऐसा क्यों किया, पूछने पर बोला- 'मुझे मन किया' - Gopalganj jail

prisoner insert pipe in anus गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी ने जो किया, वह न सिर्फ जेल कर्मियों बल्कि डॉक्टरों को भी हैरान कर गया. इस कैदी ने अपने मलद्वार में पाइप डाल लिया. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो बड़ी बेफिक्री से जवाब दिया, "मुझे मन किया और मैंने ऐसा कर लिया." पढ़ें, विस्तार से.

कैदी का एक्स रे.
कैदी का एक्स रे फिल्म. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 10:33 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी ने अपने मलद्वार में पाइप डाल लिया. उसकी तबियत बिगड़ने के बाद मंडलकारा के कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस अजीबोगरीब घटना से डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हैं. हत्या के प्रयास मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है. उसने ऐसा क्यों किया, इस सवाल के जवाब में कहा- 'मुझे मन किया और मैंने ऐसा कर लिया.'

गोपालगंज सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

क्या है घटना: बरौली थाना क्षेत्र का रहनेवाला विचाराधीन कैदी हत्या के प्रयास मामले में चनावे मंडल कारा में बंद है. रविवार को उसने अपने मलद्वार में एक पाइप डाल लिया. उसके बाद उसने पाइप को खुद से निकालने की कोशिश की, तब पाइप और भी अंदर की ओर चला गया. जिससे उसकी परेशानी बढ़ने लगी. पीड़ित ने इसकी सूचना मंडल कारा कर्मियों को दी. जिसके बाद उसका इलाज मंडल कारा में मौजूद अस्पताल में डॉक्टर से दिखाया गया, जहां से डॉक्टर ने तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

कैसी है स्थितिः सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद एक्सरे कराने की सलाह दी. जिसके बाद उसका Xray कराया गया. एक्सरे में साफ नजर आ रहा कि रीढ़ के पास एक लंबा पाइप के आकार जैसा दिख रहा है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पाइप की लंबाई करीब 7 इंच है और मोटाई करीब एक इंच से कम की है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.

एक्सरे देखते डॉक्टर. (ETV Bharat)

"चनावे मंडलकारा से एक कैदी आया है. पीड़ित का कहना है कि पाइप जैसा मुलायम कोई चीज उसने अपने मलद्वार में इंसर्ट कर लिया है. अभी स्थिति नॉर्मल है. उसका इलाज किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर रेफर किया जायेगा."- डॉक्टर विमान केसरी, सदर अस्पताल

इसे भी पढ़ेंःजेल में बंद चीनी नागरिक ने खुद का प्राइवेट पार्ट काटने का किया प्रयास, चश्मे के शीशे से की कोशिश, इलाजरत - CHINESE CITIZEN

इसे भी पढ़ेंःअररिया के कैदी की पूर्णिया में मौत, परिजन बोले- 'दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया' - Prisoner Dies In Purnea

ABOUT THE AUTHOR

...view details