रायपुर में बेकाबू गुंडों का कहर, गुढ़ियारी में बेसबॉल बैट से युवक की पिटाई - Beating with baseball bat in Raipur
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर वार कर रही है. 22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरु होने वाला है. कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो कानून व्यवस्था पर विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बना रही है. सोमवार को रायपुर के गुढ़ियारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गुंडे बेसबॉल बैट युवक की बेदम पिटाई कर रहे हैं.
गुढ़ियारी में बेसबॉल बैट से की युवक की पिटाई (ETV Bharat)
रायपुर: शहर के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले रायपुर के गुढ़ियारी में बेकाबू गुंडों ने युवक की जमकर पिटाई की है. पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक बेसबॉल बैट से युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. युवक लगातार खुद को बचाने के लिए चीख रहा है. युवक मदद के लिए जितना चिल्लाता है गुंडे उसकी उतनी ही पिटाई करते हैं. पीड़ित युवक का नाम शंकर सिंह ठाकुर है. पुलिस के मुताबिक वारदात को चार गुंडों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या का प्रयास और अपहरण का मामला दर्ज किया है.
शहर में गुंडे हुए बेकाबू, बेसबॉल बैट से की युवक की बेदम पिटाई: युवकी की पिटाई करने वाले गुंडों का अबतक पुलिस पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने ये जरुर दावा किया है कि वो गुंडों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. शहर के पॉश इलाके गुढ़ियारी में युवक की बेसबॉल बैट से पिटाई किए जाने की घटना से लोग दहशत में हैं. कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पहले से ही सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. घायल युवक का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
"सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो सोमवार की देर रात का गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. घटना में शंकर सिंह ठाकुर को प्रिंस बागडे अंकुश और उसके दो साथी बेसबॉल के बैट से पीट रहे हैं. घायल शंकर सिंह ठाकुर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति पहले से ठीक है. गुढ़ियारी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके पहले भी ये आरोपी मोबाइल चोरी के एक मामले में मौदहापारा थाना क्षेत्र में जेल जा चुके हैं."- लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर
"किराए का ई-रिक्शा चलाता हूं. 15 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे ई रिक्शा मलिक के पास छोड़कर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान उसके दोस्त प्रिंस बागडे ने फोन करके रामनगर के बुद्ध चौक पर मिलने के लिए बुलाया था. प्रिंस बागडे ने पीड़ित शंकर से कहा कि तेरी वजह से मुझे जेल जाना पड़ा था. इसी बात को लेकर बेसबाल के बैट से शंकर सिंह की पिटाई कर दी.'' - शंकर सिंह ठाकुर, पीड़ित युवक
शातिर गुंडों ने दिया वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक युवक की पिटाई करने वाले गुंडे पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पिटाई करने के बाद आरोपी युवक घायल युवक को रायपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में फेंक गए. बदमाशों ने समझा कि युवक मर चुका है. पिटाई से घायल युवक को जब होश आया तो उसे डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस की जांच में ये पता चला है कि पीटने वाले युवकों में एक युवक पीड़िता का दोस्त रहा है.