दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवाली-छठ पर घर जाने का है प्लान, गूगल के नए फीचर्स से बुक करें फ्लाइट टिकट, हजारों रुपये की होगी सेविंग - CHEAPEST FLIGHT

गूगल ने हाल ही में Google Flights सेक्शन में एक नया फीचर ऐड किया है, जिसकी मदद से आप सबसे सस्ती फ्लाइट बुक कर पाएंगे.

गूगल के नए फीचर्स से बुक करें फ्लाइट टिकट
गूगल के नए फीचर्स से बुक करें फ्लाइट टिकट (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे हैं. इसके चलते ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है. ऐसे में कई लोग फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे हैं. हालांकि, विमान से सफर करने ट्रेन से यात्रा करने के मुकाबले अधिक महंगा होता है. ऐसे में गूलग का नया फीचर फ्लाइट की सस्ती टिकट खरीदने में आपकी मदद कर सकता है.

बता दें सर्च इंजन प्लेटफॉर्म गूगल ने हाल ही में Google Flights सेक्शन में एक नया फीचर ऐड किया है, जिसकी मदद से यात्री सबसे सस्ती फ्लाइट बुक कर पाएंगे. सर्च इंजन कंपनी ने इसमें अलग से एक 'Cheapest' टैब जोड़ा है.

नए फीचर के जरिए ग्राहक फ्लाइट बुकिंग के दौरान आसानी से फ्लाइट्स फिल्टर कर पाएंगे. इससे यूजर्स को उनको फ्लाइट्स की जानकारी मिल सकेगी, जो सबसे कम खर्च में टिक्ट मुहैया करवा रहे हैं.

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को गूगल पर फ्लाइट सर्च करने पर एक अलग सेक्शन दिखाई देता है. यहां से यूजर्स अपनी सर्च को फिल्टर कर सकेंगे और इसमें बदलाव भी किया जा सकता हैं. बता दें कि नए टैब को 'Cheapest' नाम से शामिल किया गया है. इस टैब पर क्लिक करने पर यूजर्स को उनके द्वारा सर्च किए जाए रहे रूट की सबसे सस्ती फ्लाइट्स मिलेंगी.

कैसे काम करता है नया फीचर?
गूगल फ्लाइट्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से अलग-अलग एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंट्स के डेटा को स्कैन करता है और फिर यात्रियों को सबसे सस्ती फ्लाइट्स स्क्रीन पर दिखाता है. खास बात यह है कि सस्ती फ्लाइट्स दिखाते वक्त नया फीचर टैक्स और गुड्स फीस वगैरह का भी ख्याल रखता है.

यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?
नए टैब के आने से यात्रियों को अब अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर फ्लाइट्स का प्राइस कंपेयर करने की जरूरत नहीं होगी. इस सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को सस्ती फ्लाइट्स के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

कैसे यूज करें गूगल का नया फीचर?

  • सबसे पहले गूगल फ्लाइट्स पर जाएं और उस शहर को सेलेक्ट करें, जहां की आप फ्लाइट्स लेना चाहते हैं.
  • इसके बाद अपनी यात्रा की डेट चुनें.
  • इसके बाद 'Cheapest' टैब पर क्लिक करें.
  • अब आपको सबसे सस्ती फ्लाइट्स की लिस्ट दिखाई देगी.
  • आप इनमें से अपनी फ्लाइट चुन कर टिकट बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्‍या दिवाली के मौके पर ट्रेन में पटाखे ले जा सकते हैं यात्री? रेलवे के नियम जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में, वरना...

ABOUT THE AUTHOR

...view details