दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैलो चंद्रबाबू! फोन उठाते ही रेवंत रेड्डी ने दे दी इस बात की बधाई - CM Revanth Reddy phone call to Chandrababu - CM REVANTH REDDY PHONE CALL TO CHANDRABABU

Revanth Reddy congratulate Chandrababu: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की सरकार को गिराकर चंद्रबाबू नायडू राजनीतिक सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने फोन पर नायडू को बधाई दी है.

ETV Bharat
रेवंत रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 5:50 PM IST

हैदराबाद:आंध्र प्रदेश चुनाव में शानदार जीत पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बधाई दी. सीएम रेड्डी ने नायडू से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच अच्छे रिश्ते बने रहने की आशा व्यक्त की. उन्होंने फोन पर चंद्रबाबू नायडू से आगे कहा कि, दोनों राज्य आपसी सौहार्द के माहौल में विभाजन कानून से जुड़े लंबित मुद्दों को सलुझाने में सहयोग करें. इससे पहले सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलुगु देशम पार्टी की जीत का जिक्र किया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वे आंध्र प्रदेश में टीडीपी के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश में शानदार जीत के लिए एनडीए को बधाई दी.

रेवंत रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश की समस्याओं पर बातचीत करते हुए बताया कि वे विभाजन अधिनियम के अनुसार शेष संपत्ति और जल आपूर्ति के बारे में राज्य के साथ चर्चा करेंगे और इसका समाधान निकालेंगे. उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास और प्रगति के बारे में किसी से भी चर्चा करने को तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे एमपी में कांग्रेस की स्थिति और सीटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह पार्टी के निर्देश के मुताबिक काम करेंगे. उन्होंने कहा कि, वे हार को लेकर किसी और को दोष नहीं देंगे.

बता दें कि, हालिया नतीजों में तेलुगु देशम गठबंधन ने आंध्र प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की है. टीडीपी ने 135 सीटें, जन सेना ने 21 सीटें और बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं. गठबंधन ने कुल 175 सीटों में से 164 सीटों के साथ राज्य में सुनामी वाली आंधी ला दी. तेलुगु देशम ने अकेले 135 सीटें जीतीं और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. जन सेना ने उन सभी 21 सीटों पर जीत हासिल की. दस सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने गठबंधन दलों के समर्थन से असाधारण 8 विधानसभा सीटें भी हासिल कीं. यह पहली बार है कि भाजपा ने आंध्र प्रदेश में इतनी अधिक विधानसभा सीटें जीती हैं.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित, 9 जून को आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details