पणजी : गोवा कैबिनेट ने गुरुवार को 15 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित करने को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से कहा, 'कैबिनेट ने 15 जुलाई से मानसून विधानसभा सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. यह सत्र अगस्त के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो सकता है.'
यह पूर्ण विधानसभा सत्र होगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (कार्य मंत्रणा समिति) कार्य के दिनों पर फैसले लेगी. कार्य के दिनों में कोई कटौती नहीं की जाएगी. गोवा विधानसभा का बजट सत्र 2 से 10 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा सत्र के दिनों को कम करने के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.