दिल्ली

delhi

गोवा में 15 जुलाई से विधानसभा का सत्र, कैबिनेट की मंजूरी - Goa assembly session

By IANS

Published : Jun 13, 2024, 8:20 PM IST

Goa Cabinet : गोवा में 15 जुलाई से मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. यह पूर्ण विधानसभा सत्र होगा. गोवा विधानसभा का बजट सत्र 2 से 10 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था.

Chief Minister Pramod Sawant
प्रमोद सावंत (IANS)

पणजी : गोवा कैबिनेट ने गुरुवार को 15 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित करने को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से कहा, 'कैबिनेट ने 15 जुलाई से मानसून विधानसभा सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. यह सत्र अगस्त के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो सकता है.'

यह पूर्ण विधानसभा सत्र होगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (कार्य मंत्रणा समिति) कार्य के दिनों पर फैसले लेगी. कार्य के दिनों में कोई कटौती नहीं की जाएगी. गोवा विधानसभा का बजट सत्र 2 से 10 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा सत्र के दिनों को कम करने के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.

इस सत्र में विपक्ष स्मार्ट सिटी कार्य, कला अकादमी जीर्णोद्धार में कथित भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय खेलों जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार पर सवाल उठा सकता है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने हाल ही में पुनर्निर्मित कला अकादमी भवन की ऑडिट की मांग की है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य सभागार में बारिश का पानी लीक हो गया था और आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाने की चेतावनी दी है. ऐसे में ये मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है. अब देखना है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब कैसे देता है.

ये भी पढ़ें

गोवा विधानसभा चुनावों में घोटाले के धन के इस्तेमाल का कोई सबूत नहीं: अमित पालेकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details