गुवाहाटी : महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद असम में जीबीएस के संदिग्ध मामले में किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. असम में जीबीएस से मौत होने का यह पहला मामला है. मृतक किशोरी बिहार की निवासी थी और असम में रहकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी.
बताया जाता है कि गुवाहाटी में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (GBS) पीड़िता 17 वर्षीय किशोरी ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को दी. हालांकि अस्पताल और राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इस बारे में अस्पताल के एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने नाम नहीं सार्वजनिक किए जाने की शर्त पर बताया कि 12वीं कक्षा की एक स्टूडेंट को 10 दिन पूर्व प्रतीक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह जीबीएस से पीड़ित थी.
गौरतलब है कि जीबीएस से पीड़ित व्यक्ति के शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और मांसपेशियों में भी कमजोरी आ जाती है. इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ और पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी दिखाई पड़ते हैं.