दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : जीबीएस के संदिग्ध मामले में पहली मौत, बिहार की रहने वाली थी किशोरी - GUILLAIN BARRE SYNDROME

असम में जीबीएस के संदिग्ध मामले में किशोरी की मौत हो गई. मृतका बिहार की रहने वाली थी.

Assam: First death in suspected GBS case
असम : जीबीएस के संदिग्ध मामले में पहली मौत, (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2025, 6:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 9:46 PM IST

गुवाहाटी : महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद असम में जीबीएस के संदिग्ध मामले में किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. असम में जीबीएस से मौत होने का यह पहला मामला है. मृतक किशोरी बिहार की निवासी थी और असम में रहकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी.

बताया जाता है कि गुवाहाटी में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (GBS) पीड़िता 17 वर्षीय किशोरी ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को दी. हालांकि अस्पताल और राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

इस बारे में अस्पताल के एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने नाम नहीं सार्वजनिक किए जाने की शर्त पर बताया कि 12वीं कक्षा की एक स्टूडेंट को 10 दिन पूर्व प्रतीक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह जीबीएस से पीड़ित थी.

गौरतलब है कि जीबीएस से पीड़ित व्यक्ति के शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और मांसपेशियों में भी कमजोरी आ जाती है. इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ और पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी दिखाई पड़ते हैं.

डॉक्टर ने कहा कि किशोरी की हालत बिगड़ जाने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा कि इस सीजन में असम में जीबीएस का यह पहला मामला है.

उनका कहना था कि बीते छह महीने में जीबीएस का कोई भी मामला सामने नहीं आया था. लेकिन इस समय पूरे देश में जीबीएस के मामलों में इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि जिस किशोरी की जान गई है उसमें देश के अन्य भागों जैसे महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में जीबीएस से पीड़ितों में पाए गए लक्षणों के समान की लक्षण थे. उन्होंने आने वाले दिनों में जीबीएस के और मामले आने की आशंका जताई.

वहीं किशोरी के पिता के एक सहकर्मी ने बताया कि उसके माता-पिता उसके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाना चाहते थे और इसके लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी. हालांकि, कल रात उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में चार दिन में GBS सिंड्रोम बीमारी से तीन लोगों की मौत

Last Updated : Feb 1, 2025, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details