पानीपत: जिले की जोगिंद्र कॉलोनी में 19 वर्षीय एक प्रवासी लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से परेशान चल रही थी. सुबह हर रोज की तरह उसने पिता और भाई को टिफिन पैक करके दिया. जब वो लोग काम पर चले गये तो उसने कमरे के अंदर जाकर सुसाइड कर लिया.
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि, घटना के समय लड़की की मां घर पर ही थी. बताया जा रहा है कि उसकी मां कमरे से बाहर थी. लड़की ने अंदर से दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मां दौड़ती हुई कमरे के पास आई. दरवाजा बंद होने के चलते वो खिड़की पर खड़ी होकर चिल्लाती रही. लेकिन लड़की ने नहीं सुना. मां की आंख के सामने ही उसने जान दे दी. मामले की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दरवाजा बंद होने के चलते कटर से लॉक को काटा गया.
मृतक लड़की के पिता रवि ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से पानीपत में रह रहे हैं. उसके दो बच्चे हैं. मृतक बेटी बेटी सलोनी बड़ी थी. उसकी उम्र करीब 19 साल थी, जो कि 10वीं पास थी. मंगलवार सुबह 8 बजे घर के सभी लोगों ने नाश्ता किया. इसके बाद बेटी ने उसे लंच बॉक्स दिया. वो और उसका बेटा काम पर चले गये. करीब 9 बजे ही घर से फोन आ गया कि सलोनी ने सुसाइड कर लिया है.