उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार गंगा दीप महोत्सव में नया विवाद, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर गंगा सभा को आपत्ति

हरिद्वार में गंगा दीपोत्सव का शुभारंभ, गंगा सभा ने हर की पैड़ी पर होने वाले कार्यक्रम में गैर हिंदू प्रवेश पर आपत्ति जताई है.

DEEP MAHOTSAV PROGRAM IN HARIDWAR
हरिद्वार गंगा दीप महोत्सव (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 3:20 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में हो रहे गंगा दीप महोत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक नया विवाद छिड़ गया है. दरअसल तीर्थ पुरोहितों की सर्वोच्च संस्था गंगा सभा ने हर की पैड़ी पर होने वाले कार्यक्रम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में कोई भी गैर हिंदू हर की पैड़ी पर नहीं आना चाहिए. इसके लिए हमने प्रशासन से वार्तालाप किया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के बायलॉज में अनुसार कोई भी गैर हिंदू, हर की पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकता है.

गंगा दीप महोत्सव को लेकर विवाद:गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम बताया कि हर की पैड़ी में आज से पहले कभी भी किसी गैर हिंदू शख्स ने ना तो गंगा आरती में प्रतिभाग किया है, ना ही किसी कार्यक्रम में. आज भी हर की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आएंगे, हमने किसी भी गैर हिंदू व्यक्ति का चाहे वह किसी पर पद पर हो, उसका विरोध किया है.

हरिद्वार गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम (VIDEO- ETV Bharat)

दीप महोत्सव में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर आपत्ति:नितिन गौतम का कहना है कि हम नहीं चाहते कि हमारी आस्था के स्थल हर की पैड़ी पर कोई भी कार्य नियम के विरुद्ध हो. गंगा सभा हर की पैड़ी से जुड़ी लाखों हिंदुओं की आस्था के लिए कार्य करती है. यही कारण है कि हम किसी भी गैर हिंदू को हर की पैड़ी क्षेत्र में नहीं आने देना चाहते हैं. यह कानून भी बना हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि हर की पैड़ी क्षेत्र में कोई भी गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता है. उन्होंने बताया कि हमारा इसको लेकर प्रशासन से भी वार्तालाप हुआ है.

प्रशासन से गंगा सभा की हुई वार्ता:गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम के अनुसार प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि कोई भी गैर हिंदू इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेगा. यदि ऐसा होता है तो गंगा सभा द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमने इससे पहले भी उत्तराखंड के एक पूर्व राज्यपाल को गंगा आरती में प्रतिभाग करने नहीं दिया था. वह गंगा आरती में दूर से ही सम्मिलित हुए थे.

तत्कालीन राज्यपाल गंगा आरती में शामिल नहीं हो सके थे:2015 में तत्कालीन उत्तराखंड राज्यपाल और गंगा भक्त अजीज कुरैशी ने हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी. तब भी गंगा सभा का यही नियम आड़े आ गया था. जिसके बाद अजीज कुरैशी आरती में शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि उनके लिए मालवीय द्वीप पर कुर्सी लगवाई गई, जहां से उन्होंने आरती दर्शन किए थे.

धर्मनगरी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश को लेकर कई बार ये बात कही जाती है कि यहां किसी गैर हिंदू को रात्रि में रुकने की अनुमति नहीं है. ऐसा 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय और ब्रिटिश हुकूमत के बीच हुए करार में दर्ज है. वर्तमान में जो नियम वाली पुस्तक सामने आई है, वो 1954 में हिंदी में रूपांतरित की गई है. इस नियमावली किताब में स्पष्ट लिखा हुआ है कि सम भूमि खंड, द्वीपकार, हर की पैड़ी क्षेत्र, कुशावर्त घाट पर अहिंदुओं यानि गैर हिंदूओं के आने की आज्ञा नहीं है. -नितिन गौतम, अध्यक्ष, गंगा सभा

हरिद्वार में आज है गंगा दीप महोत्सव:हरिद्वार में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज सोमवार 11 नवंबर की शाम गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसके लिए धर्मनगरी हरिद्वार के 52 घाटों पर 3 लाख से अधिक दीप जलाए जा रहे हैं. गंगा दीप महोत्सव में चार हजार वॉलंटियर्स भी भाग ले रहे हैं. गंगा दीपोत्सव में 500 ड्रोन का शो आकर्षण का केंद्र रहेगा.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार में आज गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम, ड्रोन शो का होगा आयोजन, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

Last Updated : Nov 11, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details