दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक अधेड़ महिला ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-58 थाने में मामले की शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि विरोध करने पर आरोपियों ने घटना की वीडियो वायरल करने और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन मंगलवार को घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही युवती से किया रेप, आरोपी हिरासत में
आरोपियों की पहचान खोड़ा निवासी अजय और गोलू के रूप में हुई है. महिला ने जैसे ही मामले की शिकायत संबंधित थाने में की पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी परिवार के लोगों ने उस पर शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया था. वारदात के बाद से महिला सदमे में है. मिली जानकारी के मुताबिक छिजारसी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात को दो युवकों ने उसे किसी बहाने से रात में अपने पास सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में बुलाया.