सातारा:पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग नजरे बनाए हुए है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुणे के बाद अब सतारा में भी इस बीमारी के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं. वहीं, पूरे राज्य में जीबीएस के संदिग्ध मरीजों की संख्या 130 तक पहुंच गई है.
सतारा जिले में जो चार संदिग्ध मरीज मिले हैं, वे सभी 15 वर्ष से कम आयु के बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी महेश खलीपे के अनुसार, इन मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दो मरीजों का उपचार सतारा सरकारी अस्पताल में, एक का निजी अस्पताल में और एक का कराड के कृष्णा अस्पताल में किया जा रहा है. घबराने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि सभी चारों बच्चों की हालत स्थिर है और विभाग उनकी स्थिति पर निरंतर नजर बनाए है.
पिंपरी चिंचवड़ में एक मरीज की मौत
वहीं, पिंपरी चिंचवड़ शहर के अलग-अलग इलाकों में जीबीएस सिंड्रोम के 13 संदिग्ध मरीज पाए गए. इनमें से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है. इसलिए पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने जीबीएस सिंड्रोम बीमारी पर लगाम लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे शुरू किया है. जिन इलाकों में जीबीएस सिंड्रोम के मरीज ज्यादा पाए जा रहे हैं, वहां पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका की ओर से सर्वे किया जा रहा है और 8 विभागों में 2-2 की 16 टीमें तैनात की गई हैं. इन टीमों ने अब तक 10 हजार 43 घरों की जांच की है.