बीजापुर: बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बीजापुर में सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को दबोचने में जवानों को सफलता मिली है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं. पकड़े गए चारों हार्डकोर नक्सली हैं. लंबे वक्त से सभी नक्सली जंगल में जवानों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते रहे हैं.
बीजापुर में विस्फोटकों के साथ चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - Bijapur
Four hardcore Naxalites arrested बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स ने बीजापुर से चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. Naxalites arrested with explosives
![बीजापुर में विस्फोटकों के साथ चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार Naxalites arrested with explosives in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-02-2024/1200-675-20848323-thumbnail-16x9-bijapur.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 26, 2024, 9:57 PM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 11:04 PM IST
"जिले के कुटरू थाना इलाके के कट्टूर गांव के एक बाजार से चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए नक्सलियों में सुदरू माडवी, राम बेदजा, बुधराम ताती और सुखराम कलमू शामिल हैं. पकड़े जाने के बाद जवानों ने नक्सलियों से पूछताछ की. पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वो सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने वाले थे. जिस वक्त नक्सली आईईडी लगाने की फिराक में घूम रहे थे उसी वक्त पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों के पास से टिफिन बम, पेंसिल सेल पैकेट, डेटोनिटिंग कार्ड और फ्यूज वायर बरामद हुआ है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से पटाखे भी मिले हैं. - जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर
चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए नक्सली पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. सोमवार को सुकमा में आठ लाख के इनामी नक्सली नागेश ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया था. नागेश पर 130 जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप है. दो बड़ी सफलताओ के बाद पुलिस में खुशी का माहौल है. बस्तर में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादी लगातार बैकफुट पर हैं.