पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पड़ा दिल का दौरा, सीएम और डिप्टी सीएम ने जाना हाल - कवासी लखमा को आया हार्ट अटैक
Kawasi Lakhma suffers heart attack कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Former Minister Kawasi Lakhma
रायपुर: पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा को हार्ट अटैक आया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद कवासी लखमा को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला कि कवासी लखमा को माइनर हार्ट अटैक आया. अस्पताल में भर्ती करान के बाद कवासी लखमा का इलाज चल रहा है.
कैसी है कवासी लखमा की तबीयत: कवासी लखमा की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. वह अभी पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं. रायपुर में विधानसभा की कार्यवाही के बाद विधानसभा परिसर में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में रायपुर के एमएमआई अस्पताल मे भर्ती कराया गया. यहां उनका फुल मेडिकल चेकअप किया गया तब जाकर खुलसा हुआ कि कवासी लखमा को माइनर हार्ट अटैक आया है.
सीएम ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की: कवासी लखमा के हार्ट अटैक आने की सूचना मिलने पर राजनेताओं की तरफ से लगातार ट्वीट किया जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कवासी लखमा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा" छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है. मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं"
गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व सीएम बघेल लखमा से मिलने पहुंचे: कवासी लखमा के हार्ट अटैक की खबर जैसे फैली तमाम राजनेता अस्पताल का रुख करने लगे. गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल लखमा से मिलने अस्पताल पहुंचे. दोनों नेताओं ने कवासी लखमा से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लखमा से डॉक्टरों से इलाज के बारे में पता किया.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने डॉक्टरों से की बात: कवासी लखमा को हार्ट अटैक आने से छत्तीसगढ़ के कई राजनेता चिंतित हो गए. सभी कवासी लखमा की बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कवासी लखमा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा" प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधानसभा के वर्तमान सदस्य श्री कवासी लखमा जी को सदन में दिल का दौरा आने से विधानसभा में उनके स्वास्थ्य के प्रति गहरी चिंता है.मैंने एमएमआई के चिकित्सक से फ़ोन पर बात कर उनकी तबियत की जानकारी प्राप्त की है, मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हू. इसके साथ आशा करता हूँ कि वो शीघ्र अतिशीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर विधानसभा में वापस लौटेंगे"
सुकमा के कोंटा से कांग्रेस विधायक हैं कवासी लखमा: वर्तमान में कवासी लखमा सुकमा के कोंटा से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी सुकमा के कोंटा से जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी उन्होंने जीत दर्ज कर विधायक बने. कवासी लखमा अपने बेबाक अंदाज और बेबाक बोल के लिए हमेशा से जाने जाते हैं. उनका भाषण सुनने वाले लोग उनकी बातें सुनकर दंग रह जाते हैं.
बघेल सरकार में कवासी लखमा आबकारी मंत्री रहे: कांग्रेस की बघेल सरकार में कवासी लखमा आबकारी मंत्री का पद संभाल रहे थे. इसके साथ साथ उन्होंने उद्योग मंत्री का भी पदभार बखूबी संभाला. कवासी लखमा भूपेश बघेल के करीबी मंत्रियों में से एक रहे.