पटनाः बिहार में महागठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है. अभी सीट शेयरिंग की घोषणा भी नहीं हुई है कि राजद अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने लगा है. कांग्रेस किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इस बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शनिवार को घोषणा की, कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी. ऐसी चर्चा थी कि महागठबंधन की ओर से सासाराम सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी, जहां से मीरा कुमार उम्मीदवार हो सकती थीं.
सासाराम सीट पर नहीं बनी सहमतिः मीरा कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है- '2024 के आम चुनाव में मैंने नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. मैं अपने देश के लोगों, विशेषकर गरीब, वंचित वर्ग और महिलाओं की सेवा हमेशा करती रहूंगी.' मीरा कुमार के चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. कयास लगाया जा रहा है कि अधिक उम्र होने की वजह से मीरा कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया होगा. एक चर्चा यह भी है कि सासाराम सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच सहमति नहीं बन पाई होगी, जिस वजह से मीरा कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है.
बेटे को राजनीति में उतारना चाह रही थीः राजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि मीरा कुमार शुरू से खुद के चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थी. वह अब अपने बेटे को राजनीति में उतारना चाह रही थी. मीरा कुमार ने अपने बेटे के लिए काराकाट सीट चाह रही थी. राजनीति के जानकारों की मानें तो मीरा कुमार ने काराकाट सीट के लिए एनडीए से भी संपर्क साधा था. लेकिन, कोई बात नहीं बनी.