नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि, उन्हें कश्मीर जाने में डर लगता था. शिंदे ने अपनी किताब 'फाइव डेकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स' के विमोचन पर अपनी कश्मीर यात्रा के किस्से को लोगों के साथ शेयर किया.
कांग्रेस नेता शिंदे ने कहा कि, गृह मंत्री बनने से पहले वह शिक्षाविद विजय धर से मिलने जाते थे. वे उनसे सलाह लेते थे. पूर्व गृह मंत्री ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि, विजय धर ने उन्हें कहा था कि, कि सुशील आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. उन्हें श्रीनगर के लाल चौक जाकर लोगों से मिलना चाहिए. उन्हें डल झील घूमना चाहिए.
शिंदे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, विजय धर की सलाह से उन्हें पब्लिसिटी तो मिली लेकिन उन्हें वहां जाकर काफी डर भी महसूस हुआ था. उन्होंने अपनी किताब 'फाइव डेकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स' के विमोचन के मौके पर ये बात कही.