संगरूर:कांग्रेस पार्टियों के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी समेत कई नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं और पार्टियां बदल रहे हैं, वहीं अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व कांग्रेस विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके साथियों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सिद्धू किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
सुरजीत धीमान ने कहा, 'जब तक कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुट के सभी 7 साथियों को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल जाता, तब तक नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे. हम सिद्धू ग्रुप के करीब 7 लोग हैं, जो फिलहाल कांग्रेस का हिस्सा हैं, लेकिन कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हमें पार्टी से निकाल दिया है. हमें कांग्रेस आलाकमान की ओर से आश्वासन दिया जाना चाहिए, हमें पंजाब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है'. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू के घर पटियाला में सिद्धू ग्रुप के 7 नेताओं की बैठक हुई, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने ये सारी बातें साफ कर दी हैं.