दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल मंत्री आतिशी के सत्याग्रह में सिविल डिफेंस कर्मचारियों का हंगामा, पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाए मारपीट के आरोप - AAP Satyagraha in delhi

AAP Satyagraha in Delhi: दिल्ली में पानी के लेकर 'आप' का सत्याग्रह जारी है. इसी बीच नौकरी जाने से नाराज पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने शनिवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं इस पर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहती हूं कि ऐसी चीजों से मैं डरने वाली नहीं. पढ़ें पूरी खबर..

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 4:24 PM IST

पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी पहुंचे 'आप' के सत्याग्रह में
पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी पहुंचे 'आप' के सत्याग्रह में (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों पानी की किल्लत चरम पर है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की जल मंत्री शुक्रवार से धरने पर बैठी हैं. इसी क्रम में शनिवार को सांसद संजय सिंह के भाषण के दौरान अनशन स्थल पर अचानक सैकड़ों लोग पहुंचे और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी थे. उन्होंने कहा कि वे पिछले आठ महीने से बेरोजगार हैं. केजरीवाल सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन असलियत ये है कि अब उनके पास नौकरी नहीं है. प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ मारपीट की और अब लोग प्रदर्शन करने आए हैं तो हमें बीजेपी का गुंडा बता रहे हैं. इन्होंने हमारे ऊपर गुंडे का ठप्पा लगा दिया, जबकि हम वही लोग हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय सबसे ज्यादा मेहनत की थी और जान जोखिम में डालकर बसों में ड्यूटी करते हुए लोगों की सेवा की थी.

यह भी पढ़ें-आतिशी के पानी सत्याग्रह टैंट के आसपास कड़ी सुरक्षा, भारी तादाद में महिला पुलिस बल तैनात

उन्होंने आगे कहा, हम पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली सरकार के मंत्री और नेताओं से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा. इसी के चलते मजबूरन आज यहां हमें अनशन स्थल पर आना पड़ा. हम बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं. हम पिछले कई सालों से बस मार्शल के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन हमें अचानक हटा दिया गया. इससे हमलोग बेरोजगार हो गए. आज हम रोजगार की मांग लेकर यहां आए हैं, लेकिन आप कार्यकर्याओं ने हमें धक्का दे दिया और मारपीट भी की.

आतिशी ने कहा मैं डरने वाली नहीं:वहीं जल मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है, 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा, जिन्हें पानी दिलाने के लिए मैं कल से अनशन पर बैठी हूं. आज कुछ लोग मेरे अनशन स्थल पर आए मुझे परेशान करने के लिए और मुझपर हमला करने के लिए. मैं भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहती हूं की मैं गांधी जी के सिखाए हुए सत्याग्रह के रास्ते पर चल रही हूं. मैं ऐसी चीजों से डरने वाली नहीं हूं.

यह भी पढ़ें-आतिशी के सत्याग्रह पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- जनता को धोखा दिया जा रहा है

Last Updated : Jun 22, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details