नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों पानी की किल्लत चरम पर है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की जल मंत्री शुक्रवार से धरने पर बैठी हैं. इसी क्रम में शनिवार को सांसद संजय सिंह के भाषण के दौरान अनशन स्थल पर अचानक सैकड़ों लोग पहुंचे और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी थे. उन्होंने कहा कि वे पिछले आठ महीने से बेरोजगार हैं. केजरीवाल सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन असलियत ये है कि अब उनके पास नौकरी नहीं है. प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ मारपीट की और अब लोग प्रदर्शन करने आए हैं तो हमें बीजेपी का गुंडा बता रहे हैं. इन्होंने हमारे ऊपर गुंडे का ठप्पा लगा दिया, जबकि हम वही लोग हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय सबसे ज्यादा मेहनत की थी और जान जोखिम में डालकर बसों में ड्यूटी करते हुए लोगों की सेवा की थी.
यह भी पढ़ें-आतिशी के पानी सत्याग्रह टैंट के आसपास कड़ी सुरक्षा, भारी तादाद में महिला पुलिस बल तैनात