हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

विनेश फोगाट के पूर्व कोच का बड़ा बयान, बताया कहां हो सकती है गड़बड़ी, कैसे बढ़ गया अचानक वजन - FORMER COACH ON VINESH PHOGAT - FORMER COACH ON VINESH PHOGAT

FORMER COACH ON VINESH PHOGAT: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद पूरे देश में निराशा है. विनेश के अचानक वजन पढ़ने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच विनेश फोगाट के पूर्व कोच ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

FORMER COACH ON VINESH PHOGAT
भारतीय महिला कुश्ती के पूर्व चीफ कोच कुलदीप मलिक (दाएं) (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 7, 2024, 7:22 PM IST

विनेश फोगाट के पूर्व कोच का बड़ा बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत:पेरिस ओलंपिक में देश को पहलवान विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन आज जब विनेश फोगाट का वजन मैच से पहले ज्यादा निकला तो सभी को निराशा हुई. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते विनेश को ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब वो किसी भी मेडर की हकदार नहीं होंगी.

भारतीय महिला कुश्ती के पूर्व चीफ कोच कुलदीप मलिक ने विनेश फोगाट के खेल को निखारने का काम किया है. जब साक्षी ने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीता था तब कुलदीप मलिक भारतीय कुश्ती की टीम का हिस्सा थे. आज विनेश के वजन के चलते बाहर होने पर कुलदीप मलिक का बड़ा बयान सामने आया है. कुलदीप मलिक ने कहा कि यह मेडल विनेश नही बल्कि भारत हारा है. विनेश फोगाट एक सुलझी हुई पहलवान हैं और उनके साथ जो कोच मौजूद हैं वो भी अनुभवी कोच हैं. तो फिर ये कैसे हुआ.

कुलदीप मलिक ने कहा कि मेरी गुहार है कि जिस मशीन पर विनेश फोगाट का वजन नापा गया है उसको कब्जे में लेकर जांच होनी चाहिए. हमने भी 70 से 80 इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले और खिलवाएं हैं. लेकिन कई बार एक मशीन ज्यादा वजन दिखाती है तो दूसरी मशीन में वजन कम दिखता है. विनेश फोगाट ने तीन कुश्ती जीती और तब फाइनल में गई हैं. एक अनुभवी पहलवान कभी भी ऐसा नहीं कर सकती. टीम में जो कोच होते हैं वो भी कई-कई किलो वजन एक रात में कम करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित, भारत बनाम चीन टेबल टेनिस मुकाबला जारी

ये भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details