रायपुर: स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को सीजीपीएसी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने सोनवानी को सात दिन की हिरासत में सौंपा है. सोनवानी के साथ एक व्यापारी को भी विशेष अदालत ने सात दिनों की रिमांड पर सीबीआई को सौंपा है. भर्ती से जुड़े मामले में सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक व्यवसायी श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई ने इस मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था.
7 दिन की सीबीआई रिमांड पर सोनवानी: सोनवानी के वकील गणेश गिरी गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि दोपहर में सीबीआई मामलों की अध्यक्षता कर रहे विशेष न्यायाधीश लीलाधरसाई यादव की अदालत में दोनों को पेश किया गया. प्रमुख केंद्रीय एजेंसी ने दोनों की 12 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें 25 नवंबर तक सात दिन की हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई के मुताबिक पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान सीजीपीएससी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सोनवानी ने गोयल के बेटे और बहू का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन सुनिश्चित करने के लिए उनसे कथित तौर पर 45 लाख की रिश्वत ली.