हैदराबाद: तेलंगना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस छोड़ने के एक दिन बाद के. केशव राव (के.के.) ने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को अपना त्यागपत्र राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपा. केशव राव बुधवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हुए. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी दीपादास मुंशी ने पार्टी में उनका स्वागत किया था.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से राज्यसभा के लिए चुने गए केशव राव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद संसद के उच्च सदन की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया. हालांकि अभी उनका कार्यकाल दो साल के लिए बचा था. राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद 85 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्हें अब इस पद पर बने रहना नैतिक और कानूनी रूप से उचित नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केशव राव को जल्द ही पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.