दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: उज्बेकिस्तान महिला हत्याकांड में असम के दो आरोपी गिरफ्तार - Murder of woman in Bengaluru

होटल में हाउसकीपर के रूप में काम करने वाले दो आरोपियों ने रूम सर्विस के लिए जाने पर महिला की तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी. फिर उन्होंने उससे पैसे और मोबाइल छीन लिया और भाग निकले.

Uzbekistan woman murdered in Bengaluru Two Assamese arrested
बेंगलुरु में उज्बेकिस्तान महिला हत्याकांड में असम दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 9:45 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के शेषाद्रिपुरम पुलिस ने उज्बेकिस्तान की एक महिला की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विदेशी पैसों और मोबाइल फोन के लिए महिला की हत्या करने वाले असम के आरोपी केरल में छिपे हुए थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13,000 रुपये नकद, 2,000 रुपये के दो उज्बेकिस्तानी नोट और 5,000 रुपये का एक नोट जब्त किया गया.

क्या है मामला

पर्यटक वीजा पर बेंगलुरु आई जरीना छह दिनों के लिए शेषाद्रिपुरम के पास जगदीश होटल में रुकी थी. बुधवार शाम को जब महिला ने होटल स्टाफ को जवाब नहीं दिया तो संदिग्ध स्टाफ ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर उस कमरे का दरवाजा खोला, जहां महिला रुकी हुई थी. इस समय जरीना मृत पाई गई. शेषाद्रिपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बॉरिंग अस्पताल भेज दिया. बाद में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

होटल में हाउसकीपर के रूप में काम करने वाले दो आरोपियों ने रूम सर्विस के लिए जाने पर महिला की तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी. फिर उन्होंने उससे पैसे और मोबाइल छीन लिया और भाग निकले. इसकी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने इन दोनों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:बेंगलुरु के एक होटल में मृत पाई गई उज्बेकिस्तान की महिला, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details