उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी में आधी रात को आई आफत, कलसिया नाले की बाढ़ का पानी घरों में घुसा, देवखड़ी नाले में बहा युवक, स्कूल आंगनबाड़ी बंद - Haldwani flood - HALDWANI FLOOD

Drains water entered houses in Haldwani हल्द्वानी के नालों में आई बाढ़ ने लोगों की जान आफत में डाल दी है. देर रात कलसिया और देवखड़ी नालों में बाढ़ आ गई. नालों की बाढ़ का पानी उसके आसपास बसे लोगों के घरों में घुस गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. उधर देवखड़ी नाले में एक युवक बह गया, जिसकी तलाश जारी है. नालों के बाढ़ से प्रभावित लोगों को काठगोदाम इंटर कॉलेज में ठहराया गया है. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी की गई है.

Drains water entered houses in Haldwani
हल्द्वानी बाढ़ (Photo- SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 9:01 AM IST

हल्द्वानी में आधी रात को बाढ़ आ गई (Video- SDRF)

हल्द्वानी: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखड़ी नाले भारी उफान पर आ गए हैं. इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानो पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो.

नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. नालों के बाढ़ का पानी लोगों को घर में घुसने की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया. लापता बाइक सवार की तलाश की जा रही है. अभी तक बाइक सवार का कोई पता नहीं चला है. वहीं काठगोदाम पुलिस टीम ने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों को घरों से निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज पहुंचाया. वहां उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों का हाल जानकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की.

सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं. उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नालों के पास रिटर्निंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई. वहीं कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए. वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला.

मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज भी मौसम की मार, 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 6 जनपदों में येलो अलर्ट

Last Updated : Jul 12, 2024, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details