छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर से पकड़े गए पांच हार्डकोर माओवादी, हत्या, अपहरण और बम धमाकों के हैं मास्टरमाइंड - Naxalites arrested from Bijapur - NAXALITES ARRESTED FROM BIJAPUR

बीजापुर से पांच हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए सभी माओवादी हत्या, लूट, आगजनी, बलवा और बम विस्फोट करने के आरोपी हैं. सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने की है. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गोवर्ना के मुताबिक ''पकड़े गए नक्सलियों पर कई थाना क्षत्रों में गंभीर मामले दर्ज हैं''.

Five Naxalites arrested from Bijapur
पांच हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 10:58 PM IST

बीजापुर:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बीजापुर के जंगल से पांच माओवादियों को धरदबोचा है. पकड़े गए सभी माओवादी दो अलग अलग जगहों से पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए माओवादी जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पकड़े गए माओवादियों में कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. हार्डकोर नक्सलियों पर हत्या, बम धमाका, लूट और आगजनी समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.

पांच हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम रुटीन सर्चिंग पर निकली थी. टीम जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी तब दो अलग अलग जगहों से पांच नक्सली पकड़े गए. भोसागुड़ा के जंगल से मिलिशिया सदस्य मोड़ियम आयतू ऊर्फ रोटेल की गिरफ्तारी हुई है. रोटेल पर दर्जनों मामले अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.

''जंगल में सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के अलग अलग हिस्सों से पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए नक्सली कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है''.- चंद्रकांत गोवर्ना, एडिशनल एसपी, बीजापुर

बंडागुड़ा गोरना के जंगल से विस्फोटकों के साथ माओवादी गिरफ्तार: बंडागुड़ा गोरना के जंगल से चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. गोरना के जंगल से जिन चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है उसमें सुक्कू ऊर्फ मेटटा कुरसम, विज्जा, बच्चू कुरसम, सुदरू हेमला शामिल है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया है. पकड़े गए माओवादियों को न्यायिक रिमांड पर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया.

बीजापुर से 24 लाख का नक्सली नेता गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का है वांटेड नक्सली - Naxal leader arrested in Bijapur
दंतेवाड़ा में माओवादियों के खिलाफ तगड़ी स्ट्राइक, दो महिला नक्सली गिरफ्तार - strike against Maoists in Dantewada
पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर - Four Naxalites arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details