बीजापुर:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बीजापुर के जंगल से पांच माओवादियों को धरदबोचा है. पकड़े गए सभी माओवादी दो अलग अलग जगहों से पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए माओवादी जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पकड़े गए माओवादियों में कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. हार्डकोर नक्सलियों पर हत्या, बम धमाका, लूट और आगजनी समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पांच हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम रुटीन सर्चिंग पर निकली थी. टीम जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी तब दो अलग अलग जगहों से पांच नक्सली पकड़े गए. भोसागुड़ा के जंगल से मिलिशिया सदस्य मोड़ियम आयतू ऊर्फ रोटेल की गिरफ्तारी हुई है. रोटेल पर दर्जनों मामले अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.