श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गडोल जंगलों में पांच दिनों तक चले आतंकवाद विरोधी अभियान को अब समाप्त कर दिया गया है. गुरुवार अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान को बंद कर दिया गया है. आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
बता दें, इस पांच दिवसीय अभियान में अबतक सेना के दो जवान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा तथा एक नागरिक की जान चली गई. यह मुठभेड़ 10 अगस्त को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान शुरू की गई थी, जब उन्हें अहलान गडोल क्षेत्र के जंगल में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी.