पलामू: 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनो में खास होने वाला है. रेड कॉरिडोर में कई सुखद बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार नक्सलियों के गढ़ में शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. बूढापहाड़ के इलाके में भी 30 वर्षो के बाद मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. 2014 और 2019 के चुनाव में पलामू लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था.
2024 में पहली बार पलामू लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. नक्सलियों के गढ़ में पहली बार शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. लाल आतंक के कारण पलामू के इलाके में वोटिंग तीन बजे तक ही होती थी. जबकि देश के कई इलाकों में शाम पांच बजे तक वोटिंग होती थी. पलामू लोकसभा क्षेत्र में पहली बार शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है.
पलामू लोकसभा क्षेत्र में 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट करने की तैयारी है. बूढापहाड़ से जुड़े इलाके में छह जबकि बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में चार मतदान के केंद्रों को रिलोकेट किया जाना है. रिलोकेट मतदान केंद्रों पर वोटरों को जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा. पलामू लोकसभा क्षेत्र के हरिहरगंज, महुडंड और बूढापहाड़ के इलाके में हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा जाता था. इस बार बूढापहाड़ के इलाके के दो मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से कर्मियों को भेजने की तैयारी है.
पलामू डीसी शाशिरंजन का कहना है मतदान के लिए लोग ब्रांड एंबेसडर बनें और खुद एक दूसरे को जागरूक करें. लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होना है समय को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. पलामू जिला में छह जबकि गढ़वा जिला में चार मतदान केंद्रों को रीलोकेट करने का प्रस्ताव है.