सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लगी है. जानकारी के अनुसार सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी स्थित कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 50 मजदूर काम कर रहे थे, तभी आग लग गई. हालांकि, 30 घायलों को बाहर निकाल लिया गया. जिसमें एक घायल की मौत हो गई. वहीं, 9 लोगों की अभी भी तलाश जारी है. अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में कंपनी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं, उन्होंने अस्पताल में घायलों का हालचाल भी जाना.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बद्दी के झाड़माजरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राहत बचाव कार्य जारी है. इस अग्निकांड में एक की मौत हुई है. 9 लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
धनीराम शांडिल ने जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस और एनडीआरएफ के अधिकारियों से दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री इस घटना में घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान धनीराम शांडिल ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. सीएम ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा आरंभिक जानकारी के अनुसार एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 9 व्यक्तियों की पूरी जानकारी प्राप्त होना बाकी है. घायलों के समुचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हालचाल भी जाना. इस उद्योग में कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य की पूरी जानकारी मिलने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहेगा. राजस्व जिला बद्दी की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने स्वास्थ्य मंत्री को घटना के बारे में अवगत करवाया. इस दुर्घटना को लेकर संबंधित उद्योग प्रबंधन के खिलाफ पुलिस थाना बरोटीवाला में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.