झज्जरःझज्जर जिले के बहादुरगढ़ के एक मकान में शनिवार देर रात आग लग गई. इस आग में जलकर पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों का आग के धुएं से दम घुटने लगा. तीनों का इलाज चल रहा है. वे आईसीयू में हैं और हालत गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कमरे में लगी आग से पति-पत्नी की मौत:दरअसल ये पूरी घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ लाइनपारा थाना क्षेत्र की है. यहां छोटू राम नगर के एक कमरे में अचानक आग लग गई. इस आग में पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. मृतक बिहार के नवादा जिला का निवासी था. वहीं, दूसरे कमरे में उनके बच्चे सो रहे थे. सभी की हालत गंभीर है. दम घुटने के कारण तीनों की हालत बेहद खराब हो गई थी. बच्चों को बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया है.
मैं अपने बेटे, बहू और पोतों के साथ यहां किराए के मकान में रह रहा हूं. मेरा बेटा सिंटू सब्जी बेचने का काम करता था. रात को सभी आराम से सोए थे. अचानक मेरी आंख खुली तो चारों तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ था. मैने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला. मैंने छत से बाहर छलांग लगाई. बाद में पड़ोसियों की मदद ली. हालांकि तब तक काफी देर हो चुका था. बेटा बहु की मौत हो गई थी. बच्चों की हालत गंभीर है. इलाज चल रहा है. -पांगों महतो, मृतक के पिता