दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Kolkata West Bengal

Fire at shanties in Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर इलाके में झोपड़ियों में आग लग गई. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fire at shanties in Kolkata
कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग

By PTI

Published : Feb 25, 2024, 5:15 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणपूर्वी हिस्से में आनंदपुर इलाके की झोपड़ियों में रविवार को भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या झोपड़ियों में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं मिली है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और एक घंटे के अभियान के बाद इसपर काबू पा लिया गया.

अधिकारी ने कहा, 'हमारे लोग अब भी घटनास्थल पर हैं. आग लगने से पैदा हुई तपिश कम करने का अभियान जारी है. एक निजी अस्पताल के पास के इलाके की घेराबंदी की गई है.' अधिकारी ने कहा, 'हमारे लोग आग बुझाने में जुटे हैं और इसे आसपास के इलाकों में फैलने से रोक लिया गया है.' आग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों के साथ जुटे स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने घटनास्थल से रसोई गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनी थी.

अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले उस झोपड़ी में लगी जिसमें खाने-पीने के सामान की बिक्री की जाती थी. इसके बाद आग बगल की झुग्गियों तक फैल गई और वहां मौजूद लोगों को निकाला गया. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में धमाके के कारण लगी है. अग्निशमन अभियान में शामिल हुए स्थानीय लोगों में से एक ने कहा, झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 50 परिवारों ने पाया कि आग में उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस हादसे की पीड़ित मिनाती दासी ने मौके पर मौजूद संवाददाता को सुबकते हुए बताया, 'आग में हमने सबकुछ खो दिया. मैंने बेटी की शादी के लिए गहने रखे थे.'

ये भी पढ़ें - केरल में केएसआरटीसी की बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details