दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज- FIR Lodged Against Dilip Ghosh - Dilip Ghosh Comments On Mamata

FIR Lodged Against Dilip Ghosh : सीएम ममता के खिलाफ दिलीप घोष की परेशानियां बढ़ा दी हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की नाराजगी और चुनाव आयोग के नोटिस के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

FIR Lodged Against Dilip Ghosh
दिलीप घोष की फाइल फोटो. (IANS)

By PTI

Published : Mar 28, 2024, 12:44 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि घोष पर शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कार्य करने से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांगी थी, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था.

भाजपा के दिलीप घोष को ईसीआई का नोटिस :भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों के लिए भाजपा के दिलीप घोष को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया.

भाजपा के दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर उनके पिता को लेकर तंज कसा, जिस पर विवाद पैदा हो गया. भाजपा सांसद ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि ममता जहां भी जाती हैं, खुद को उस राज्य की बेटी होने का दावा करती हैं. उन्‍हें पहले अपने पिता की पहचान करनी चाहिए कि वह किसकी बेटी हैं. जब महिला पर टिप्‍पणी की बात आई तो तृणमूल कांग्रेस ने दिलीप घोष के खिलाफ पूरी ताकत लगा दी और उन्हें 'बार-बार अपराध करने वाला अपराधी' बताया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details