नई दिल्ली:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. पीडीपी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने भारत सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.
मुफ्ती ने कहा, 'मेरे खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज होना मजेदार है. सत्ता के सामने सच बोलने के लिए पीडीपी को यह कीमत चुकानी पड़ी है. हमारा विरोध सरकार द्वारा मतदान से ठीक पहले सैकड़ों पीडीपी पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के खिलाफ था.'
'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को आतंकित करने और उन्हें वोट देने के से रोकने के लिए पारंपरिक पीडीपी के गढ़ वाले क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'.
इल्तिजा मुफ्ती ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं, इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की हिरासत के कारण विरोध प्रदर्शन हुआ. इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, '24 मई की रात को हमें अनंतनाग और कुलगाम से उन पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आने लगे, जिन्हें पुलिस ने उठा लिया. यह सब मतदान से 10-12 घंटे पहले हुआ.'