गोलाघाट: असम के कैबिनेट मंत्री अतुल बोरा एक फोटो के वायरल होने के चलते विवादों में हैं. दरअसल, राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री अतुल बोरा के खिलाफ गोलाघाट सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मामलों के मंत्री अतुल बोरा के खिलाफ रविवार को अवैध तरीके से मवेशी को इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है. वे पशु चिकित्सक ना होने के बावजूद मवेशियों को अवैध रूप से इंजेक्शन लगा रहे थे.
यह शिकायत किसानों के संगठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति के गोलाघाट के महासचिव (प्रभारी) हीरकज्योति सैकिया ने दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि बोरा योग्य पशु चिकित्सक नहीं हैं और इसलिए उन्हें जानवरों को इंजेक्शन लगाने का अधिकार नहीं है.
गोलाघाट पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा कि अगर अनुभवहीन और अयोग्य व्यक्ति मवेशियों को संभालते हैं, तो इससे मवेशियों को खतरा हो सकता है. यह कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है.
जानकारी के मुताबिक, बोरा ने 12 जुलाई को एक्स पर कई तस्वीरें साझा की थी, इसके साथ ही पोस्ट में लिखा था कि सरकार ने पूरे राज्य में किसानों के लाभ के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाएं और पशुओं का समय पर टीकाकरण करने की पहल की है.