फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे - Fatehabad Farmers Arrested - FATEHABAD FARMERS ARRESTED
Fatehabad Farmers Arrested : फतेहाबाद के टोहाना में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा के दौरान विरोध करने के लिए पहुंचे सैकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. किसानों को बसों में भरकर पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले गई. किसानों ने कहा कि वे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी से सवाल पूछने आए थे.
फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका
फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में सैकड़ों किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी टोहाना में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा के दौरान विरोध करने के लिए पहुंचे थे. गिरफ्तारी के बाद सभी किसानों को बसों में भरकर थाने ले जाया गया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे थे किसान
फतेहाबाद के टोहाना में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा थी. टोहाना की अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में जनसभा करने आए थे. किसानों को हरियाणा सीएम के कार्यक्रम की ख़बर थी जिसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विरोध का प्लान बनाया था. इसके बाद बड़ी तादाद में किसान फतेहाबाद के टोहाना में जमा हुए थे और हरियाणा सीएम के विरोध की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों को हिरासत में ले लिया.
किसानों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने सभी को बसों में भरा और इसके बाद उन्हें थाने ले गए. गिरफ्तारी के बाद किसानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे सरकार से सवाल करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सरकार किसानों से इतनी ज्यादा डरी हुई है कि वो किसानों से बात ही नहीं करना चाहती. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. किसानों का कहना है कि उनका विरोध आगे भी लगातार जारी रहेगा और वे बीजेपी के नेताओं से सवाल करते रहेंगे.