चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज पांचवां दिन है. आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान पर ये ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि ये मार्च शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने किसानों से उपद्रव ना करने की अपील की. गुरनाम चढूनी ये भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें किसान आंदोलन के लिए किसी का न्योता नहीं मिला. वो खुद से किसानों की मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: शुक्रवार को भारत बंद के मौके पर गुरनाम चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा 'कोई भी किसान ट्रैक्टर मार्च के समय उपद्रव नहीं करेगा. ये ध्यान रहे कि किसी भी चीज का नुकसान ना हो, जान सबसे किमती होती है, तो सभी चीजों का ख्याल रखा जाए. इस दौरान ना तो रोड जाम किया जाएगा और ना ही किसी आने जाने वालों को परेशान किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.