पंचकूला :किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. वहीं पुलिस प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारियों में जुटा है. इस बीच किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर किसान नेता सवाल उठा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एक तरफ तो सरकार बातचीत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारी की जा रही है. इधर पंचकूला पहुंचे हरियाणा के सीएम ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
"ट्रैक्टर के आगे हथियार बांधकर ले जाएंगे ": पंचकूला के सेक्टर 15 में बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब किसानों को दिल्ली कूच से रोकने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कहीं जाने से किसी को कोई रोकता नहीं है, लेकिन जिस तरह के प्रदर्शन वो करते हैं, वो डेमोक्रेसी के लिए ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जाने के लिए बसें हैं, ट्रेन हैं, बहुत से साधन हैं, लेकिन वे ट्रैक्टर लेकर जाएंगे और हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे. कोई रोकने की कोशिश करेगा तो रुकेंगे नहीं. अब ऐसे में पिछली बार के अनुभवों के आधार पर हमने लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए उन्हें रोकने के इंतज़ाम किए हैं."