चंडीगढ़: किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान पर मंगलवार, 13 फरवरी को हजारों प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पंजाब के साथ लगते शंभू बॉर्डर और दाता सिंह वाला बॉर्डर पर धारा-144 लागू होने के बावजूद बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव किया ऐसे में किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. जब प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए तो आंसू गैस के गोले भी दागे गए. फिलहाल बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. वहीं किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.
पंजाब में 4 घंटे रेल रोकने का ऐलान: भारतीय किसान एकता यूनियन उगराहां ने पंजाब में 4 घंटे के लिए रेल मार्ग रोकने का ऐलान किया है. किसानों ने ऐलान किया है कि 15 फरवरी को पंजाब में कुल 7 जगहों पर 4 घंटे तक रेल मार्ग रोके जाएंगे. पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के शांतिमय प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें किए जाने से किसान नाराज हैं.
शंभू बॉर्डर पर फिर छोड़े गए आंसू गैस: शंभू बॉर्डर से एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. बॉर्डर पर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान डटे हुए हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आज (बुधवार, 14 फरवरी को) एक बार फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का गंभीर आरोप: सरवन सिंह पंढेर ने कहा है "बॉर्डर पर अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल हो रहा है. एसएलआर की गोली चलाई गई. प्लास्टिक और रबड़ की गोली चलाई गई और आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. हमें खालिस्तानी बताया जा रहा है. आंदोलन का मकसद अपनी मांगें मनवानी है. एमएसपी पर अनाजों की खरीद गारंटी कानून बनाया जाए. हम टकराव के लिए नहीं आए हैं. या तो सरकार मांगें मान ले या फिर दिल्ली जाने का अधिकार दिया जाए. पहले दिन जो मांग पत्र था वहीं मांग पत्र अभी भी है. दिखाया जा रहा है कि किसानों ने पत्थरबाजी की जो कि ठीक नहीं है. शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से भी किसानों को उठाया गया है, जिन्हें अंबाला पुलिस स्टेशन में रखा गया है. हमारे काफी किसान अस्पताल में उपचाराधीन हैं."
केंद्रीय मंत्री की किसानों से अपील: वहीं, किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, "हम चर्चा के लिए तैयार हैं. हमें सभी पक्षों को ध्यान में रखकर बातचीत करनी होगी. मैं किसान संघ से अनुरोध करता हूं कि वे चर्चा का माहौल बनाए रखें. बिना सोचे समझे फैसला लेना संभव नहीं है"
हरियाणा में 24 पुलिसकर्मी घायल:हरियाणा में बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिएपुलिस ने वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले दागे गए. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस दौरान हल्के बल का भी इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शन के दौरान स्थिति नियंत्रण में रखने में जुटे पुलिसकर्मियों पर पथराव के चलते 24 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इन पुलिसकर्मियों में 15 पुलिसकर्मी शम्भू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए, जबकि 9 पुलिसकर्मी दाता सिंह बॉर्डर जींद में घायल हुए.