चंडीगढ़: 13 फरवरी से दिल्ली कूच करने को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों 2 दिन के लिए दिल्ली कूच कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. वहीं, हरियाणा में जींद जिले से लगते खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान की कथित मौत से किसान संगठन भड़क उठे हैं. युवा किसान की मौत पर राजनीति तेज हो गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पलटवार करते हुए पंजाब की आप सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने हरियाणा में आज 2 घंटे के चक्का जाम का ऐलान किया है.
पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग: एक ओर अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच चुकी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है.
पंजाब के सीएम का बीजेपी पर आरोप:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है "यदि हरियाणा सरकार किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकती तो कोई मौत नहीं होती. मेरा फर्ज है कि मैं केंद्र और किसान संगठनों के बीच में पुल का काम करूं. मांगें मानना केंद्र का काम और प्रस्ताव मानना संगठनों का काम है. 21 साल के शुभकरण की मौत का मुझे बहुत दुख हुआ. किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. हरियाणा सरकार अगर किसानों को नहीं रोकती तो किसान आगे बढ़ जाते. 22 जनवरी 2021 के बाद किसानों के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई. हमने SSF की गाड़ियां और एंबुलेंस किसानों के लिए बॉर्डर पर लगा दी. 2 मंत्री और एक MLA जो आंखों के डॉक्टर हैं उनकी ड्यूटी लगा दी गई है. मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. शुभकरण की मौत की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से शांति की अपील करता हूं. पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. मैं केंद्र से अपील करता हूं कि किसानों की मांगों पर गौर करें."
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है "भगवंत मान किसानों को लेकर राजनीति कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकार की घटिया राजनीति किसी भी को नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने गिरेबान में भी झांक कर देखें कि उन्होंने ढाई साल में किसानों के लिए क्या किया? आज lk पंजाब में किसी भी अतिरिक्त फसल के ऊपर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया. इस घटना को लेकर पूरी तरह से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब के किसानों के हित में मजबूत कदम उठाने चाहिए."
इसके साथ ही नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान किया है. किसान सम्मान निधि दी है. देश का किसान समझता है वो प्रधानमंत्री की नीतियों से खुश हैं. किसान हरियाणा में किसानों को उपकरण खरीद के लिए सब्सिडी दी जाती है.