दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी! पैरों में ड्रिप लगाने की आई नौबत - DALLEWAL HEALTH UPDATE

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत के बारे में अपडेट, ड्रिप लगाने के लिए हाथों में नहीं मिल रही नस.

Jagjit Singh Dallewal.
जगजीत सिंह डल्लेवाल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2025, 2:02 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 2:33 PM IST

संगरूर/खनौरी बॉर्डर: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों को ड्रिप लगाने के लिए उनकी नसें नहीं मिल पा रही हैं. डल्लेवाल का इलाज कर रहे डॉक्टर अब उनके पैरों की नस के जरिए ड्रिप लगाने समेत दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि डल्लेवाल के हाथों की ज्यादातर नसें बंद हैं और ऐसी जटिलता के साथ ड्रिप लगाने से उनकी सेहत को और नुकसान हो सकता है.

महापंचायत की तैयारीः 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बैठक होनी है. बैठक में राजनीतिक और गैर-राजनीतिक दोनों तरह के संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, जिसमें डल्लेवाल के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, पिछले छह दिनों से डल्लेवाल का इलाज बंद है, ऐसे में यह देखना बाकी है कि वे बैठक में शामिल हो पाते हैं या नहीं. आंदोलनकारी किसानों ने 14 फरवरी की बैठक से पहले तीन महापंचायत बुलाई हैं.

एसएसपी कार्यालय के बाहर होगा प्रदर्शनः 11 फरवरी को किसान फिरोजपुर एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इसी दिन रतनपुरा मोर्चा में महापंचायत होगी. 12 फरवरी को खनौरी और उसके अगले दिन शंभू बॉर्डर पर महापंचायत होगी. किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर पिछले साल 13 फरवरी को अपना आंदोलन शुरू किया था. किसानों की कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के इलाज के लिए 22 जनवरी को विशेष मेडिकल टीम गठित की गई थी.

अधिकारियों ने डल्लेवाल से बात कीः डल्लेवाल ने तब मेडिकल सहायता लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रशासन के अधिकारियों के किसानों के धरना स्थल पर मिलने के बाद ही ऐसा करेंगे. सूचना मिलने पर किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह से बात की. कुछ ही देर बाद डीएसपी पातड़ां इंद्रपाल चौहान और एसएचओ सदर पातड़ां यशपाल समेत अधिकारियों ने डल्लेवाल से बात की.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Feb 9, 2025, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details