हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

जन्नत की सैर और हूरों के मिलने का दिखाया ख्वाब, नाबालिग का धर्म परिवर्तन, परिजन बोले - 'केरला स्टोरी' में दिखाया गया सच - Faridabad Student Religion Convert - FARIDABAD STUDENT RELIGION CONVERT

Faridabad student Religion Converted : फरीदाबाद में एक नाबालिग स्टूडेंट के परिजनों ने एक मुस्लिम परिवार पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक बच्चे को जन्नत और हूरों का ख्वाब दिखाया गया और उसे रोज़े रखने के लिए कहा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म 'केरला स्टोरी' में सच दिखाया गया है. पैरेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत है. छात्र की मां ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

Faridabad student Religion Converted by Muslim Family Film the Kerala Story Faridabad Police Investigating Case
जन्नत की सैर और हूरों के मिलने का दिखाया ख्वाब, नाबालिग का धर्म परिवर्तन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 7:42 PM IST

जन्नत की सैर और हूरों के मिलने का दिखाया ख्वाब, नाबालिग का धर्म परिवर्तन

फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग स्कूली छात्र का धर्म परिवर्तन करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्टूडेंट के परिजनों ने एक मुस्लिम परिवार पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है और पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है. फरीदाबाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.

'जन्नत और हूरों का ख्वाब दिखाकर ब्रेनवॉश'

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुस्लिम परिवार ने नाबालिग स्कूली छात्र को धर्म से जुड़ी गलत जानकारियां दी है. नाबालिग स्टूडेंट की जिम में आरोपी के साथ दोस्ती हुई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जन्नत और हूरों के मिलने का ख्वाब दिखाकर उसका ब्रेनवॉश किया गया.आगे उन्होंने बताया कि नाबालिग रमज़ान में रोज़े रखने की जिद करने लगा क्योंकि आरोपी ने उसे रोज़े रखने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप में मैसेज डाल रखे थे. तब उन्हें पता चला कि उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया है. जब उन्होंने उसे रोज़े रखने से मना किया तो वो घर छोड़ने की बात करने लगा.

'केरला स्टोरी में दिखाया गया सच'

बच्चे के परिजनों ने पूरे मामले की तुलना 'केरला स्टोरी' से करते हुए कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, वो सच है. पैरेंट्स को अपने बच्चों को संभालना चाहिए. ऐसे लोगों से बच्चों को दूर रखने की जरूरत है. कुछ गलत लोगों के चलते पूरा मुस्लिम समुदाय बदनाम होता है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टूडेंट के परिजनों ने अब पुलिस का सहारा लिया है और वे चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. आरोपी फिलहाल देश के बाहर यूके में है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग छात्र की मां ने धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :नाबालिग युवती की मौत के बाद खुले राज, 'हिंदू बताकर आरोपी ने किया शारीरिक शोषण, धर्म परिवर्तन का बनाया था दबाव'

ये भी पढ़ें :मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार ने बदला धर्म, आशीष गुप्ता से बना मोहम्मद यूसुफ

ये भी पढ़ें :लालच देकर किया जाता है धर्म परिवर्तन, एमपी और महाराष्ट्र के 152 लोगों की हुई घर वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details