हाथरसः दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रहे डॉ. मुकेश गर्ग का 28 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. डॉक्टर गर्ग सुविख्यात हास्य कवि रहे पद्मश्री काका हाथरसी के भतीजे थे और उनकी तमाम साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े रहे थे. डॉक्टर गर्ग के निधन पर हाथरस में राधा कृष्ण कृपा भवन में ब्रज कला केंद्र के तत्वधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें कवियों, साहित्यकार और अन्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
कवियों और साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलिःसाहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि हाथरस के साहित्य प्रेमी, साहित्यकारों में मुकेश गर्ग के निधन की सूचना से शोक की लहर है. डॉक्टर मुकेश गर्ग काका हाथरसी के भतीजे और लक्ष्मी नारायण गर्ग के छोटे भाई थे. लक्ष्मी नारायण गर्ग, काका हाथरसी के दत्तक पुत्र थे. वह काका के भाई भजनलाल के पुत्र थे. डॉक्टर गर्ग का बचपन हाथरस में बीता था, इसके बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर में कार्यरत रहे. कवि अनिल बौहरे ने कहा कि मुकेश गर्ग ने संगीत के लिए काफी काम किया. हाथरस संगीत कार्यालय द्वारा प्रकाशित संगीत पत्रिका का इन्होंने लंबे समय तक संपादन किया. हाथरस से कभी संपर्क नहीं छोड़ा. कवि दीपक रफी ने कहा कि डॉक्टर मुकेश अद्भुद व्यक्तित्व की धनी थे. संगीतकार और सरल हृदय थे. हाथरस ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि गर्ग के निधन से पूरा हाथरस आहत है. हमने काका हाथरसी के परिवार का एक अंग खो दिया है.
कई संगीत पत्रिकाओं किया संपादनःबता दें कि डॉ. गर्ग ने मासिक पत्रिका 'संगीत', फिल्म संगीत, 'संगीत संकल्प' पत्रिका का संपादन किया. उनकी 200 से अधिक समीक्षाएं प्रकाशित हुई. 30 से अधिक शोध-लेखों का प्रकाशन हुआ और लगभग 200 स्वरलिपियों का प्रकाशन हुआ. डॉक्टर गर्ग 'संगीत संकल्प' नामक अनूठी अखिल भारतीय संस्था के संस्थापक और 1989 से मानद राष्ट्रीय महानिदेशक रहे. कालिदास सम्मान, तानसेन सम्मान और कुमार गंधर्व सम्मान जैसे राष्ट्रीय सम्मानों की जूरी के सदस्य और आकाशवाणी दिल्ली के ऑडीशन बोर्ड तथा एमएबी के सदस्य के साथ अनेक महाविद्यालयों एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की उच्चस्तरीय संगीत समितियों में सदस्य एवं अवैतनिक पदाधिकारी के रूप में कार्य किया.