रांची: झारखंड में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है. वहीं, इससे पहले चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पर गाज गिरने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कराए गए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया. जिसका प्रकाशन अब 27 अगस्त को होना है. इससे पहले वैसे मतदाताओं को हटाने की तैयारी की गई जो डोर टू डोर हाउस सर्वे के दौरान मृत होने की सूचना प्राप्त हुई या घर का पता बदले जाने या एक से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम पाया गया है.
दरअसल, डोर टू डोर हाउस सर्वे किया गया. इस दौरान कई फर्जी वोटर के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार स्थानीय बीएलओ और जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्वे पूरा हो गया है. जिसकी रिपोर्ट को संग्रहित कर मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसका प्रकाशन 27 अगस्त को आयोग के द्वारा किया जाएगा, जिस आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे.
अंतिम चरण में विधानसभा चुनाव की तैयारी