गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में दूसरे की जगह NEET की परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी की पहचान राजस्थान के वाडमेर जिले के कुडला गांव निवासी प्रह्लाद राम के बेटे सतीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गोपालगंज में पकड़ा गया मुन्ना भाई: दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर रविवार को NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे. इसी बीच परीक्षार्थी सिद्धार्थ सुमन के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी सतीश कुमार परीक्षा देने पहुंच गया. इस दौरान केंद्र के कर्मियों ने उसके कागजात की जांच की. एडमिट कार्ड में फोटो हटाकर खुद की फोटो को चिपकाया हुआ मिला.
बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी : जब आरोपी की पहचान बायोमेट्रिक से की गई तो अंगूठे का निशान अमान्य हो गया. बायोमेट्रिक जांच में युवक का झूठ पकड़ा गया. इसी बीच आरोपी भागना चाहा लेकिन उसे पकड़ लिया गया. नगर थाना की पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.