मानसा: पंजाब के मानसा जिले में एक निजी पेट्रोल पंप पर धमाका करने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक को व्हाट्सएप कॉल कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर की रात एक बजे मानसा रोड स्थित निजी पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया, जिसमें धमाका हो गया.
पेट्रोल पंप पर धमाके के बाद पेट्रोल पंप के मालिक को व्हाट्सएप कॉल से कॉल किया गया. फोन न उठाने पर पेट्रोल पंप के मालिक को मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की मांग की गई. पेट्रोल पंप पर धमाका करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया गया है, अगर पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके घर पर हमला कर परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा.