छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पिरदा के लोग अब भी मौत के मलबे में ढूंढ रहे हैं अपनों के निशां - Borsi gunpowder factory

पिरदा के स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी में हुए धमाके के बाद अब लोग मलबे के आस पास जिंदगी की तलाश में घूम रहे हैं. जिंदगी पर भारी पड़े इस धमाके ने कई घरों के चिराग समय से पहले बुझा दिए. किसी का बेटा चला गया तो किसी का पति. कई घरों में तो अब कोई कमाने वाला नहीं बचा. सरकार के मुआवजे का मरहम इनकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाएगा इसकी उम्मीद कम है.

Explosion in Borsi gunpowder factory
मौत के मलबे में ढूंढ रहे हैं अपनों के निशां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 10:43 PM IST

Updated : May 28, 2024, 11:57 AM IST

मौत के मलबे में ढूंढ रहे हैं अपनों के निशां (ETV Bharat)

बेमेतरा:पिरदा की बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके में कई मजदूर लापता हो गए. घटना के बीते दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मलबे से अब किसी के मिलने और जिंदा होने की संभावना नहीं के बराबर है. हादसा इतना दर्दनाक और धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के कई मकान थर्रा गए. फैक्ट्री में जहां विस्फोट हुआ वहां चालीस फीट गहरा गड्ढा हो गया. धमाके की इंटेसिटी इतनी ज्यादा था कि मौके से कई शवों के बस टुकड़े ही मिले हैं. जिनका सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. अभी तक प्रशासन की ओर से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है जबकी आठ मजदूर अब भी लापता हैं.

अपनों के इंतजार में पथराई गई आंखें:जिन परिवारों के मजदूर अभी भी लापता है उनके घरों में गम और मातम का माहौल है. औरतें अपने पति और बच्चे अपने पिता की तलाश में बार बार प्लांट के आस पास पहुंचते हैं. अफसरों से पूछताछ करते हैं और फिर मायूस होकर लौट जाते हैं. गांव में दो दिन बाद भी मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव से बात करने की आवाजें कम रोने और सिसकने की आवाजें ज्यादा सुनाई पड़ती हैं. लोग अपनों के लौट आने और उनके कुशल होने की खबर सुनने के लिए आज भी दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठे हैं.

इस दर्द का अंत नहीं: घटनास्थल से जो शवों के जो टुकड़े मिल रहे हैं उसे देखकर मजदूरों के परिवार वालों का हौसला रह रहकर टूटता जाता है. परिवार के सदस्य एक दूसरे का रह रहकर हौसला बढ़ाते हैं. प्रशासन की ओर से जो शवों के टुकड़ों की पहचान कराई जा रही है उसे कोई भी पहचान नहीं पा रहा है. डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही अब ये साफ हो पाएगा कि कितने मजदूरों की जान इस धमाके में गई. लोगों को अब इंतजार है कि शवों की पहचान होने के बाद कैसे उनका अंतिम संस्कार किया जाए. कुछ लापता मजदूरों के परिवार वालों ने तो बना डेड बॉडी मिले ही अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

शासन और प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा: पिरदा गांव के लोग शासन और प्रशासन से खासे नाराज हैं. लापता मजदूरों के परिवार वालों का कहना है हादसे में उनके घर का कमाने वाला चला गया. सरकार ने जरूर मुआवजे का ऐलान किया है लेकिन जिंदगी की गाड़ी वापस पटरी पर आएगी मुश्किल है. कई परिवार के लोगों का कहना है कि उनका बेटा और पति लौटा दें उनको पैसे नहीं चाहिए.

बोरसी में बिना डेड बॉडी मिले अब हो रहा लापता मजदूरों का अंतिम संस्कार - bemetara blast update
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके पर सियासत तेज, कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी - Bemetara Factory Blast
बेमेतरा ब्लास्ट अपडेट, बारूद फैक्ट्री में एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य शुरू, कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी - Bemetara blast update
Last Updated : May 28, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details