नई दिल्ली : इस समय सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 64,500 रु. है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसकी कीमत 70 हजार रु. तक पहुंच सकती है. इसके पीछे की प्रमुख वजह वैश्विक तनाव, अमरीकी फेड बैंक की नीति और सोने की खरीद को लेकर बढ़ता क्रेज शामिल है.
रिद्धि-सिद्धि बुलियंस के मैनेजिंग डायरेक्टर पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि सोने की कीमत पहले से बढ़ी हुई है. पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस में घरेलू स्तर पर दाम में 70 डॉलर का इजाफा हो चुका है. यह दो हजार डॉलर से लेकर 2060 डॉलर के रेंज को पार कर गया है. यह जनवरी और फरवरी का रेंज था. पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंककॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिला था. इसकी वजह से न सिर्फ कीमत बढ़ी, बल्कि यूएस बैंकिंग क्राइसिस 2.0 को लेकर भी अंदेशा होने लगा है.
कोठारी ने कहा कि इस सप्ताह निवेशकों में फोमो फैक्टर की वजह से खरीदारी बढ़ी. फोमो फैक्टर का मतलब होता है कि आप लेफ्ट आउट महसूस कर रहे हैं, यानि आप उसे किसी भी हाल में खरीदना चाह रहे हैं. ऊपर से फेड बैंक की स्थिति, लगातार वैश्विक तनाव, और फोमो फैक्टर की वजह से निवेशकों के बीच बढ़ते डिमांड ने कीमतें ऊपर भगा दीं. इसके अलावा रुपये में गिरावट जारी है. इसलिए भारत में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. शॉर्ट टर्म में कीमत 65 हजार रु. और लॉंग टर्म में इसकी कीमत 70 हजार रुपये तक पहुंच सकती है.