जम्मू: जम्मू क्षेत्र में बढ़ते आतंकी हमलों ने आतंकवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की रणनीति पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया है. इन विदेशी आतंकवादियों का इतिहास जंगलों में रहने का रहा है और उन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस तरह से प्रशिक्षित किया जाता है. इस विषय पर पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने जम्मू संभाग में हाल ही में बढ़ते आतंकी हमलों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, यह बेहद चिंता का विषय है. 'हम यह नहीं कह सकते कि यह सुरक्षा में चूक है और आतंकवादी जम्मू प्रांत में सक्रिय हैं. वैद ने कहा कि 'पाकिस्तान के डीप स्टेट ने रणनीति बदल दी है और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी भी बदली हुई रणनीति के साथ आए हैं.'
जम्मू में बढ़ते आतंकी घटनाओं पर पूर्व डीजीपी क्या बोले?
पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद कहा कि, आतंकवादियों ने अपनी रणनीति बदल दी है और यह एक तथ्य है कि सुरक्षा बलों को उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि, आतंकी यहां घाटी में आते हैं और पहाड़ों पर युद्ध की तरह सेना पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि, इस जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को कोई नुकसान नहीं होता और वे इलाके से भागने में कामयाब हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, आतंकियों के विषय में कश्मीरी लोगों को कोई सूचना नहीं मिलती, क्योंकि आतंकी लोगों को उनके बारे में सूचना एकत्र करने का कोई मौका नहीं देते. लेकिन अब हमें घुसपैठ और आतंकी हमलों को रोकने के लिए मानवीय खुफिया जानकारी को और अधिक गंभीरता से लेना होगा.
आतंकियों के पास आधुनिक हथियार
एसपी वैद ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को अमेरिका की M4 कार्बाइन जैसे आधुनिक हथियार दिए हैं जो नाइट विजन के साथ स्नाइपर के रूप में काम करते हैं और उनके पास चीनी-कवच भेदने वाली या स्टील-कोटेड गोलियां हैं.