नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है. पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों सीआईएसएफ और बीएसएफ में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. साथ ही आयु में भी छूट मिलेगी. सीआईएसएफ और बीएसएफ के प्रमुखों ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुरूप उनके संबंधित बलों में कांस्टेबल भर्ती में 10 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. सीआईएसएफ और बीएसएफ ने सेना, नौसेना और वायुसेना में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ योजना पर नए सिरे से उठ रहे सवाल के बीच यह घोषणा की है.
सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके अनुसार सीआईएसएफ भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया तैयार कर रहा है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रमुख ने कहा कि अब से कांस्टेबल की सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे.
फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट
उन्होंने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा कि पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट में छूट के साथ-साथ आयु में भी छूट दी जाएगी. पहले वर्ष में आयु में छूट पांच साल के लिए है और उसके बाद के वर्ष में आयु में छूट तीन साल की होगी. सिंह ने कहा कि पूर्व अग्निवीर इसका लाभ उठा सकेंगे और सीआईएसएफ यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें भर्तियों का लाभ मिले. यह सीआईएसएफ के लिए भी लाभकारी है, क्योंकि अर्धसैनिक बल को प्रशिक्षित और अनुशासित जवान मिलेंगे.