नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के बाद अब्दुल्ला ने इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों में एकजुटता नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए. AAP और कांग्रेस दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं. बता दे कि अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने 2024 के चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक के भविष्य पर स्पष्टता की कमी पर अफसोस जताया.
'इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है. नेतृत्व कौन करेगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा? इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि हम एकजुट रहेंगे या नहीं."
अब्दुल्ला ने गठबंधन के भविष्य पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए दिल्ली चुनाव के बाद बैठक बुलाने का भी आह्वान किया है. उन्होंने कहा, "गठबंधन की बैठक दिल्ली चुनाव के बाद होनी चाहिए और उसमें स्पष्टता होनी चाहिए. अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिए. लेकिन, अगर इसे विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रखना है, तो हमें मिलकर काम करना चाहिए."
अखिलेश यादव AAP के साथ
इससे पहले तेजस्वी यादव ने इंडिया ब्लॉक के टूटने के सवाल पर कहा था कि ये पहले से ही तय था कि इंडिया ब्लॉक लोकसभा के लिए है. अगर बिहार की बात की जाए तो यहां पर हम लोग शुरू से साथ थे. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई नोकझोंक के दौरान अखिलेश यादव अरविंद केजवरीवाल के साथ खड़े दिखे और AAP को सहयोग देने की बात कही.
AAP को मिला ममता बनर्जी का साथ
वहीं, विपक्षी गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि हम लोग यह उम्मीद करेंगे कि वहां पर AAP की सरकार फिर से आए और बीजेपी को पराजित होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- गुरप्रीत हरिनो हत्याकांड: पुलिस ने सांसद अमृतपाल और अर्श दल्ला के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया